Top 5 Bitcoin holders in the world: क्या आप जानना चाहते हैं कौन से हैं वह 5 लोग जिनके पास है दुनिया में largest Bitcoin holders अगर इन्होंने बेचना चालू किया तो क्रिप्टोकरंसी की दुनिया पूरी तरह दवा डोल हो सकती है तो ध्यान से पढ़िए इस बिटकॉइंस के रिपोर्ट के बारे में | बिटकॉइंस की बढ़ती लोकप्रियता और प्रतिदिन एक से एक नया रिकॉर्ड बनते जाना इसको और भी ज्यादा बहुमूल्य बना रही है अब लोग यह जानना चाहते हैं कि दुनिया केbiggest Bitcoin owners और उनकी क्या कीमत है और |
Table of Contents
Top 5 Richest Bitcoin holders, एक रिपोर्ट के मुताबिक 2 जुलाई 2025 में बिटकॉइन 1,18,000 से 1,20,000 डॉलर के बीच ट्रेड कर रहा है 14 जुलाई को इसने 1,23,000 के लेवल को भी पार कर गया है| आज बिटकॉइन का मार्केट कैप 2.3 ट्रिलियन के बीच पहुंच गया है इसके चलते यह दुनिया की 6th सबसे अधिक वैल्युएबल एसेट मानी जाती है
इन पॉइंट से समझिए बिटकॉइन का खेल
टोटल 21 मिलियन बिटकॉइन में से 19.89 मिलियन सर्कुलेशन में है मतलब की लगभग 94 से 95% बिटकॉइन मन किया जा चुके हैं ।
बिटकॉइन का टोटल मार्केट कैप 2.3 ट्रिलियन डॉलर है जो इस साल के शुरुआत में 1.8 ट्रिलियन डॉलर था
सतोशी नाकामोतो (11 लाख बिटकॉइन)
बिटकॉइन के निर्माता कहे जाने वाले सतोषि नकामोटो अकेले ही ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास दुनिया में सबसे अधिक बिटकॉइन है । ऑन-चेन डाटा के अनुसार । उन्होंने लगभग 54316 ब्लॉक माइन किए हैं जिसमें से इन्होंने हर ब्लॉक से 50 बिटकॉइन कमाए उनके 22000 वॉलेट में 11 लाख बिटकॉइन है, जो अब तक खर्च नहीं हुए हैं
विंकलवॉस ट्विन्स ( लगभग 70000 बिटकॉइन)
बिटकॉइन की शुरुआती दिनों में ही इन्होंने लगभग 120000 बिटकॉइन खरीदे थे और आज के समय के अनुसार एक बिटकॉइन की कीमत $100 से भी अधिक है लेकिन आज उनके पास अनुमानित 70000 बिटकॉइन ही है । इन्होंने 2014 में gemini क्रिप्टो एक्सचेंज शुरू किया जो आज की तारीख में क्रिप्टो इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुका है
टिम ड्रेपर (29,656 बिटकॉइन )
2014 में अमेरिकन वेंचर टीम ट्रैपर ने 17, 732 बिटकॉइन को लगभग 17.5 करोड डॉलर में खरीदा । उसे समय एक बिटकॉइन की कीमत 632 डॉलर था ।
माइकल सेलर (17732 बिटकॉइन )
2020 में इन्होंने 17732 बिटकॉइन को 17.5 करोड डॉलर मैं खरीदा था । लेकिन आज इसकी कीमत 150 करोड डॉलर का हो गया है ,
चांगपेंग झाओ (CZ) (अनुमानित 1,300 बिटकॉइन)
ये Binance के संस्थापक हैं इन्होंने 2014 से 15 के बीच बिटकॉइन खरीदा था जब एक बिटकॉइन की कीमत $600 था। इन्होंने शंघाई में अपने अपार्टमेंट को एक मिलियन में बेचकर बिटकॉइन को खरीदा था हालांकि आज उनके क्रिप्टो पोर्टफोलियो का 98.5% हिस्सा BNB टोकन में और केवल 1.3% हिस्सा Bitcoin में है।
बैरी सिलबर्ट (अनुमानित 20000 बिटकॉइन)
वे Digital Currency Group (DCG) के फाउंडर और CEO हैं। 2012-13 के दौरान जब एक बिटकॉइन की कीमत $10 से $20 के आसपास थी तब इन्होंने भारी मात्रा में बिटकॉइन खरीदा था।