Top Franklin India Mid Cap Fund: सिर्फ ₹10,000 ने बना दिए ₹28 लाख! हर साल 20% का धांसू रिटर्न

financewithhariom whatsapp group
Franklin India Mid Cap Fund returns over 20 years
WhatsApp WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Telegram Group
Join Now


Franklin India Mid Cap (Regular Plan) Fund: सिर्फ ₹10,000 ने बना दिए ₹28 लाख! हर साल 20% का धांसू रिटर्न तो इसको हम Mutual Fund का King Return कह सकते हैं । फ्रैंकलीन इंडिया मिड कैप फंड ने शुरुआत से अबतक निवेशकों को 280x का रिटर्न दिया है। इसे पहले फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड के नाम से जाना जाता था.

Franklin India Mid Cap (Regular Plan) Fund की शुरुआत 01-दिसंबर-1993 को हुई और Franklin India Mid Cap (Direct Plan) Fund की शुरुआत 01-जनवरी-2013 को |

फ्रैंकलीन इंडिया मिड कैप फंड: यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी म्युचुअल फंड है | इस कंपनी का अधिकतर निवेश मिड कैप कंपनियों या स्टॉक में होता है । इस Franklin India Mid Cap (Regular Plan) की शुरुआत 1 दिसंबर 1993 में हुआ था | मतलब यह 31 साल से भी ज्यादा पुरानी म्युचुअल फंड स्कीम है, और तब से अब तक इसने 20.56% का CAGR दिया है। इस फंड ने वन टाइम इन्वेस्टमेंट और SIP दोनों में पिछले 20 सालों से 20% का सालाना रिटर्न दिया है|

किसके लिए खास है यह फंड

ये फंड उन निवेशकों के लिए बहुत बढ़िया है जो लॉन्ग- टर्म में निवेश के लिए सोच रहे हैं और लंबे समय के लिए एक बड़ा रिस्क लेना चाहते हैं| क्योंकि मिड कैप फंड मैं काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव (Fluctuation) देखने को मिलता है। जिससे इसको High Risk Category वाला निवेश की माना जाता है । यह फंड उन कंपनियों या स्टॉक में मैं निवेश करता है जो लार्ज कैप म्युचुअल फंड की तुलना में तेजी से ग्रंथ होता है और मोटा मुनाफा कमाती है, मतलब इनका निवेश उन कंपनियों में होता है जो फिलहाल बहुत छोटी है जिनका टर्नओवर बहुत कम है और आने वाले समय में इनका बिजनेस बहुत तेजी से आगे जाएगा और ग्रो करेगा ।

हर महीने 10000 का SIP vs 1 लाख लम्पसम निवेश

1 दिसंबर 1993 को 10,000 रुपये के वन टाइम निवेश की वैल्यू आज 19.54% सालाना रिटर्न के साथ 28.15 लाख रुपये हो गई है, जबकि 1 लाख रुपये का निवेश 2.81 करोड़ रुपये में बदल गया है।

निवेशआज की वैल्यूकुल मुनाफ़ाकितने गुना
₹10,000₹28,15,412₹28,05,412≈ 281.5×
₹1,00,000₹2,81,54,120₹2,80,54,120≈ 281.5×

दोनों केस में वैल्यू ~281.5 गुना हुई है, जो 31.6 साल में 19.54% सालाना CAGR से मेल खाती है।

यह भी पढ़े: Top Flexi Cap Funds: 5 साल में बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया High Returns

फ्रैंकलीन मिड कैप: रेगुलर और डायरेक्ट प्लान परफॉरमेंस

Img Source: cleartax.in Screenshot

फंड Vs बेंचमार्क रिटर्न का तुलना

Franklin India Mid Cap Fund बेंचमार्क के रूप में Nifty Midcap 150 को फॉलो करता है तो आप इन दोनों का Compare निचे दिए गए टेबल में देख सकते है |

अवधि (Years)फंड (Regular Plan)Nifty Midcap 150
पिछला 1 साल7.99%6.08%
पिछले 3 साल29.81%30.64%
पिछले 5 साल27.74%32.29%
पिछले 10 साल15.56%17.98%
पिछले 15 साल17.07%16.33%
लॉन्‍च से अब तक19.54%14.01%

फंड के बारे में (Fund Overview)

Value Research और Money Control के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार (30 जुलाई 2025) के अनुसार, इस फंड का एसिड अंडर मैनेजमेंट (AUM) 12,784.81 करोड रुपए का है । इस फंड का एक्सपेंस रेशों रेगुलर प्लान के लिए है 1.76% है और डायरेक्ट प्लान के लिए 0.94% है| इस फंड का नेट ऐसेट वैल्यू (NAV) 3,103.3031 रुपए है और आप इस फंड में मिनिमम निवेश ₹500 रूपए से चालू कर सकते हैं

ParameterDetails
Assets Under Management (AUM)₹12,784.81 Crore
Expense Ratio (Regular Plan)1.76%
Expense Ratio (Direct Plan)0.94%
Net Asset Value (NAV)₹3,103.3031
Minimum Investment₹500

एसिड एलोकेशन (Acid allocation )

Franklin India Midcap Cap Mutual Fund एसेट एलोकेशन की बात करें तो 97.4% इक्विटी (Equity) में, 0.19% डेट (Debt) में और 2.4% Cash & Cash Eq में asset allocate किया हुआ हैं।

Franklin India Mid Cap का Fund Distribution

Franklin India Mid Cap Fund Distribution
Img Source: cleartax.in Screenshot

यह भी पढ़े : Top 5 Retirement Solution Funds: पिछले 5 सालों में 27% से ज्यादा सिप रिटर्न दिया…. देखिए कौन सा है वह फंड्स

फंड की पसंद के टॉप 10 स्‍टॉक

Franklin India Mid Cap Fund के द्वारा 10 बड़ी स्टॉक्स होल्डिंग्स कंपनिया जिसमे इनका सबसे अधिक हिस्सेदारी है |

Company NameSector% Assets
The Federal BankFinancial3.41%
Max FinancialFinancial2.18%
Prestige EstatesReal Estate2.12%
APL Apollo TubesIndustrials2.04%
MphasisTechnology2.01%
HDFC BankFinancial1.91%
Cummins IndiaIndustrials1.91%
JK CementMaterials1.89%
PB FintechFinancial1.86%
CoforgeTechnology1.83%

अस्वीकरण (Disclaimer): इस ब्लॉग की सभी जानकारियाँ केवल सामान्य जानकारी और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए दी गई हैं। यहाँ दी गई सामग्री को किसी भी प्रकार की वित्तीय, निवेश, बीमा या शेयर बाजार संबंधी सलाह न माना जाए। निवेश से जुड़े निर्णय लेने से पहले अपने प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें। ब्लॉग/लेखक किसी भी प्रकार के नुकसान, त्रुटि या निर्णय के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।