Step Up SIP Calculator : एक सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( SIP ) का एडवांस्ड वर्शन है, जिसमे आप हर साल अपनी सिप राशि बढ़ाते हो. मतलब आपके हर महीने का निवेश फिक्स्ड नहीं होता, बल्कि बढ़ौत्तरी होता रहता है ( जैसे 5% या 10% हर साल।
अगर आपका सैलरी हर साल बढ़ता है,तो आप अपना निवेश बढ़ा कर ज्यादा वेल्थ बना सकते हो| इसको स्टेप-अप सिप कैलकुलेटर ( Step Up SIP Calculators ) से असानी से कैलकुलेट कर सकते हो |
Returns Estimator
The total value of your investment after 20 Years will be
₹ 0
( )
Step-Up SIP के फायदें
ज्यादा रिटर्न्स – निवेश राशि बढ़ाने से वेल्थ भी बहुत तेजी से बढ़ता रहता है
महंगाई को मात देना – महँगाई के साथ-साथ आपका निवेश भी बढ़ता है.
सैलरी ग्रोथ के साथ निवेश – जब सैलरी बढ़े तो आपका सिप भी बढ़ता रहे.
कम्पाउंडिंग का पावर – जितनी जल्दी और ज़्यादा निवेश करोगे, उतना ज़्यादा पैसा बनेगा।
अनुशासन मेन्टेन होता है – ऑटोमेटिकली निवेश बढ़ता रहेगा तो आपका भविष्य भी सुरक्षित रहेगा।