Top 3 Contra Fund High Return In 10 Years: Contra Fund contrarian strategy को फॉलो करता है इसमें निवेश उस स्टॉक्स में होता जो underperform या undervalue होतें है और जिनके future यानि लॉन्ग – टर्म में recover होने से संभावना होते हैं | यह फण्ड उन लोगों के लिए सही है जो लम्बें समय के लिए निवेश करना चाहतें है और हाई रिस्क लेने की क्षमता रखतें हैं | तो आइए बात करतें है पिछलें 10 सालों में सब अधिक return देने वाले best performing Contra fund के बारे में
Contra Mutal Fund शार्ट टर्म में इनका प्रदर्शन बढ़िया नहीं रहता लेकिन लॉन्ग टर्म में यह बहुत बेहतर return दे सकतें हैं आज ऍम आपको India Best High Return Contra Funds के बारे में बतायेगें जैसे 10 सालों का CAGR, AUM, Expense Ratio, minimum investment और इत्यादि के बारे में | उससे पहले आपको यह जानना चाहिए की contra fund क्या होतं है और कैसे काम करते हैं ?
Table of Contents
Contra Fund क्या होता हैं ?
Contra Fund एक ऐसा Mutual Fund है जो भीड़ के उलट (Contrarian Strategy) में निवेश करता है।
जब सभी लोग किसी शेयर या सेक्टर को बेच रहे होते हैं, Contra Fund के फंड मैनेजर वही शेयर सस्ते में खरीदते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि ये भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और बढ़िया return देगा |
Invesco India Contra Fund Direct-Growth
Invesco India Contra Fund Direct-Growth फण्ड ने बीते 10 सालों annualized return 117.03% रहा है
इस फण्ड का AUM यानि फण्ड साइज ₹19,257 Cr का हैं
Net Asset Value (NAV) 18 जुलाई 2025 के मुताबिक ₹159.69 हैं
इस कॉण्ट्रा – फण्ड का बेंचमार्क BSE 500 TRI है इस फण्ड ने शुरुआत से अबतक 19.23% का annualized return दिया है
30 जून 2025 के मुताबिक Invesco India Contra Fund का Expense ratio 0.55% हैं | इसमें आप कम से कम 500 रूपए से सिप शुरू कर सकते हों |
अगर अपने आज से 10 साल पहले 2 लाख का Lum sum निवेश किया होता तो आज वह अमाउंट बढ़कर 9.72 लाख हो चुके होतें |
वही अगर आप 10,000 महीने की SIP करतें तो वह रकम आज ₹33.34 लाख की होती |
Kotak Contra Fund – Direct Plan – Growth
Kotak Contra Fund की शुरुआत 1 जनवरी 2013 से हुई और अबतक इस फण्ड ने 17.44% का annualized return दिया है | पिछले 10 सालों ने इस फण्ड में 16.78% का CAGR दिया | 18 जुलाई 2025 के अनुसार इस फण्ड का AUM ₹4,502 Cr है और NAV ₹177.68 हैं
इस फण्ड का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है जिसने जनवरी 2013 से अबतक 17.44% annualized return दिया है | इसमें आप Minimum 500 रूपए से निवेश चालू कर सकतें हो |
इस फण्ड का Expense ratio 0.58% और Exit load 1.0% (30 जून 2025)
आज से 10 पहले अपने इस फण्ड में 2 लाख एकमुश्त निवेश किया होता तो आज आपके पास लगभग 9.49 लाख रुपये होतें
वही अगर आप 10,000 महीने की सिप करतें तो वह रकम आज ₹33.99 लाख का होता |
SBI Contra Fund – Direct Plan – Growth
SBI Contra Fund Direct Growth फण्ड की शुरुआत 1 जनवरी 2013 से हुई और उस दिन से अबतक इस फण्ड ने 16.89% का annualized return दे चुका हैं |
पिछले 10 सालों ने इस फण्ड में 16.58% का CAGR दिया | 18 जुलाई 2025 के अनुसार इस फण्ड का AUM ₹47,390 Cr है और NAV यानि यूनिट प्राइस ₹422.55 हैं
इस फण्ड का Expense ratio 0.68% और Exit load 1.0% (30 जून 2025)
इस फण्ड का बेंचमार्क BSE 500 TRI है इसने जनवरी 2013 से अबतक 16.95 annualized return दिया है | इसमें आप मिनिमम 500 रूपए से निवेश चालू कर सकतें हो |
आज से 10 पहले अपने इस फण्ड में 2 लाख एकमुश्त निवेश किया होता तो आज आपके पास लगभग 9.32 लाख रुपये होतें
वही अगर आप 10,000 महीने की सिप करतें तो वह रकम आज ₹36.23 लाख की होती |
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में एक्सपर्ट्स ने जो सलाह, राय या विचार दिए हैं, वो उनके अपने हैं. फाइनेंस विथ हरिओम से कोई लेना-देना नहीं है.