Top 7 mutual fund mistake: SIP में इन 7 गलतियों से बचना जरूरी है नहीं तो रिटर्न्स होंगे ZERO

financewithhariom whatsapp group
7 Common SIP Mistakes Every Mutual Fund Investor Must Avoid
WhatsApp WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Telegram Group
Join Now

Top 7 mutual fund mistake :दोस्तों इस पोस्ट में बताएगें की जो लोग म्यूच्यूअल फण्ड में सिप करतें है उन्हें म्यूच्यूअल फण्ड की इन 7 बड़ी गलतियों को करने से बचना चाहिए क्यों की हम अनजाने में या ज्ञान न होने के कारण कुछ ऐसी common mistakes in mutual funds कर बैठतें है जो हमें लक्ष्य को पूरा नहीं होने देते और return भी उतना बेहतर नहीं मिल पाता |

हम या तो मार्केट के डर से, न्यूज़ सुनकर, सोशल मीडिया टिप्स लेकर डर या लालच के कारण mutual fund mistakes कर देतें हैं | तो आइये जानतें है SIP में इन 7 गलतियों कौन से है और हमें इसने क्यों बचना चाहिए |

गलती #1: Fund चुनने में गलती करना

आप म्यूच्यूअल फण्ड किसी के कहने पर, न्यूज़ देखकर, इन्फ्लुएंसर को सुनकर किसी फण्ड में निवेश कर देतें है जो बिलकुल सही नहीं है | सभी फंड्स अपना रिस्क प्रोफाइल, फाइनेंसियल लक्ष्य, निवेश का समय और जोखिम अलग – अलग होता हैं | म्यूच्यूअल फण्ड चुनने से पहले आपको यह समझना है की आप का रिस्क क्षमता कितना हैं, कितने समय के लिए निवेश करना है, आपका लक्ष्य क्या है, आप शार्ट या लॉन्ग – टर्म के लिए निवेश करना है | इन अभी चीजों को ध्यान में रखतें हुए और अपने वित्तीय सलाहकार से समझ कर ही म्यूच्यूअल फण्ड चुने और निवेश करें |

गलती #2 बिना Goal के SIP करना!

आप सिर्फ सिप में पैसा निवेश करते जा रहे है बिना सोचें की क्यों , कितने समय के लिए, कितना रकम चाहिए, उस पैसे का क्या करना है | अपने SIP को उद्देश्य के साथ जोड़े जैसे रिटायरमेंट के लिए, बच्चों के पढ़ाई या शादी के लिए , घर या मकान खरीदने के लिए या इत्यादि चीजों के लिए | इससे अपने एक अनुशासन आएगा |

गलती #3: Regular Plan में फंसकर Commission देना!

क्या आप भी म्यूच्यूअल फण्ड किसी एजेंट या बैंक के जरिए खरीदतें है जिसे हम ” रेगुलर प्लान ” कहते है| इससे लगभग हर साल आपको 1-1.5% एक्स्ट्रा कमीशन देना पढ़ता है जो सीधे आपके फण्ड से कटता है यानि आपको कम रिटर्न मिलता है इसके बदले आपको ” डायरेक्ट प्लान ” चुनना चाहिए जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स या सीधे फंड हाउस की वेबसाइट से इसमें आपका कमिशन बच जाता है और आपको अधिक रिटर्न मिलता है |

गलती #4: सिर्फ Dividend फण्ड में निवेश करना!

बहुत लोग डिविडेंट देने वाले म्यूच्यूअल फण्ड ही चुनते है ताकि उनको डिविडेंड मिल सके| लेकिन यह डिविडेंट आपके यूनिट की NAV घटाकर ही दिया जाता है | सही पैसा ग्रोथ ऑप्शन में ही बनता है आपको डिविडेंट के बदले टोटल अमाउंट के return पर ज्यादा फोकस करना चाहिए |

गलती #5: SIP अमाउंट कभी न बढ़ाना!

आप 3 साल या 5 साल से 5000 रूपए का SIP करते आ रहे हैं और अब भी इसी रकम का सिप कर रहे है जबकि आपको सिप की रकम को बढ़ाना चाहिए क्यों की महँगाई बढ़ रही है इससे आप अपने फाइनेंसियल लक्ष्य को पूरा करने में और समय लगेगा और आप इन्फ्लेशन को भी बीट नहीं कर सकोगे इसलिए हर छः महीने या साल में 10% से 15 % का Step up सिप जरूर करें | ताकि अपनी फण्ड का वैल्यू बढ़े |

गलती #6: बाजार गिरते ही SIP बंद करना!

बहुत से लोग जो म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करतें है उन्हें यह लगता है की जब बजार गिरता है तो हमें सिप बंद करना या निकल लेना चाहिए जो एक बहुत बड़ी गलती है | गिरते हुए बजार में हमें फंड्स के यूनिट्स बहुत सस्ते दामों पर मिल जातें है और यही स्मार्ट तरीका होता उस समय हो सके तो हमें टॉप-अप सिप करना चाहिए |

गलती #7 : थोड़ा profit देखतें ही निकालना

जैसे ही आपको 5 या 10 हजार का प्रॉफिट दिखता है वैसे ही आप उस पैसों को निकल लेते हो बिना सोचें की सिप में कम्पाउंडिंग नाम का चीज होता है जो आपके पैसों को बढ़ाता है वर लम्बें समय में आपको एक बड़ा फण्ड देता है | SIP को 10 से 15 साल के लिए करें फिर आपको इसका सही फायदा मिलेगा |

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में एक्सपर्ट्स ने जो सलाह, राय या विचार दिए हैं, वो उनके अपने हैं. फाइनेंस विथ हरिओम से कोई लेना-देना नहीं है.

अस्वीकरण (Disclaimer): इस ब्लॉग की सभी जानकारियाँ केवल सामान्य जानकारी और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए दी गई हैं। यहाँ दी गई सामग्री को किसी भी प्रकार की वित्तीय, निवेश, बीमा या शेयर बाजार संबंधी सलाह न माना जाए। निवेश से जुड़े निर्णय लेने से पहले अपने प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें। ब्लॉग/लेखक किसी भी प्रकार के नुकसान, त्रुटि या निर्णय के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।