5 Aggressive Hybrid Funds In 2025, ₹10,000 की SIP को 10 साल में ₹26 लाख बना

financewithhariom whatsapp group
Top-5-Aggressive-Hybrid-Funds-That-Turned-₹10000-SIP-into-₹26-Lakh
WhatsApp WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Telegram Group
Join Now

5 Aggressive Hybrid Funds2025: दोस्तों आपने एग्रेसिव हाइब्रिड फ़ंड्स के बारे में बहुत काम सुना होगा लेकिन यह फण्ड भी कुछ काम नहीं है दूसरे फंड्स के मुकाबले , आज हम Value Research (2025) के मुताबिक बेस्ट 5 एग्रेसिव हाइब्रिड फ़ंड्स के बारे में बताने जा रहे है जिसने कुछ सालों में बेहतरीन रिटर्न दिया है | जिससे आप एक बड़ा फण्ड बना सकतें है |

यह फण्ड मुख्य रूप से Equity और Debt Fund में निवेश करते है इसमें 65% से 80% पैसा शेयर बाजार (Equity) में लगाया जाता है और 20% से 35% पैसा फिक्स्ड इनकम (Debt जैसे बॉन्ड) में | इक्विटी होने से आपको बढ़िया रिटर्न और डेब्ट होने से थोड़ा रिस्क भी बैलेंस होते हैं, लेकिन रिटर्न की संभावना ज्यादा होती है।

Aggressive Hybrid Funds क्या होता हैं ?

यह एक तरह का म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम होता है | जिमे आपको इक्विटी और डेब्ट दोनों फंड्स का मिश्रण देखने को मिलता है | इसका मुख्य उद्देश्य है बैलेंस बनाकर अच्छा रिटर्न देना।इन फंड्स में 65% से 80% पैसा शेयर बाजार (Equity) में लगाया जाता है। और बाकी का 20% से 35% पैसा Fixed Income (Debt जैसे बॉन्ड) में जाता है।

Quant Aggressive Hybrid Fund Direct-Growth

क्वांट एग्रेसिव हाइब्रिड फंड डायरेक्ट-ग्रोथ फण्ड ने पिछले 10 सालों में 16.46% का CAGR रिटर्न दिया हैं | इस फण्ड का AUM ₹2,170 करोड़ और Net Asset Value ( NAV ) ₹460 (18 जुलाई 2025).अगर अपने 10 साल पहले इस फण्ड में 10000 हजार महीने की SIP की होती तो आज आपके पास ₹32.23 लाख होतें |

इस फंड ने शुरू से अबतक 18.80% वार्षिक रिटर्न दिया है |

फंड का एसेट अलोकेशन – 75.96% इक्विटी, 21.45% डेट, 1.81% रियल एस्टेट और 0.77% कैश एवं कैश इक्विवेलेंट में निवेश किया गया है।

Expense ratio0.68% 
Age12 yrs 6 m since Jan 01, 2013
BenchmarkNIFTY 50 Hybrid Composite Debt 65-35 Index
RiskVery High Very High Risk

ICICI Prudential Equity & Debt Fund Direct-Growth

ICICI प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फ़ंड ( डायरेक्ट-ग्रोथ फण्ड ) ने पिछले 10 सालों में 16.36% का CAGR रिटर्न दिया हैं | इस फण्ड का AUM ₹44,552 करोड़ और NAV ₹434.32 हैं . अगर अपने 10 साल पहले इस फण्ड में 10000 हजार महीने की SIP की होती तो आज आपके पास ₹32.02 लाख होतें |

इस फंड ने शुरू से अबतक17.62% वार्षिक रिटर्न दिया है |

फंड का एसेट अलोकेशन – 73.14% Equity, 21.4% Debt, 2.38% Real Estate और 3.08% Cash & Cash Equivalent में निवेश किया गया है।

Expense ratio0.96%
Age12 yrs 6 m
BenchmarkCRISIL Hybrid 35+65 Aggressive Index
RiskVery High Very High Risk

यह भी पढ़े : Top 10 Best Government Small Saving Schemes जिनमें मिल रहा है High Interest जैसे PPF, NSC, SSY और भी बहुत कुछ

JM Aggressive Hybrid Fund Direct-Growth

JM एग्रेसिव हाइब्रिड फ़ंड ( डायरेक्ट-ग्रोथ फण्ड ) ने पिछले 10 सालों में 13.34% का CAGR रिटर्न दिया हैं | इस फण्ड का AUM ₹862 करोड़ और NAV ₹139.44 हैं .

अगर अपने 10 साल पहले इस फण्ड में 10000 हजार महीने की SIP की होती तो आज आपके पास ₹29.73 लाख होतें | इस फंड ने शुरू से अबतक14.62% वार्षिक रिटर्न दिया है |

इस फंड का एसेट अलोकेशन – 79.05% Equity, 19.55% Debt और 1.4% Cash & Cash Equivalent में निवेश किया गया है।

Expense ratio0.54%
Age12 yrs 6 m 
BenchmarkCRISIL Hybrid 35+65 Aggressive Index
RiskVery High Very High Risk

Kotak Aggressive Hybrid Fund Direct-Growth

कोटक एग्रेसिव हाइब्रिड फ़ंड ( डायरेक्ट-ग्रोथ फण्ड ) ने पिछले 10 सालों में 14.29% का CAGR रिटर्न दिया हैं | इस फण्ड का AUM ₹7,808 करोड़ और NAV ₹73.32 हैं . अगर अपने 10 साल पहले इस फण्ड में 10000 हजार महीने की SIP की होती तो आज आपके पास ₹28.26 लाख होतें |

इस फंड ने शुरू से अबतक14.04% वार्षिक रिटर्न दिया है |

इस फंड का एसेट अलोकेशन – 75.35% Equity, 20.3% Debt, 0.28% Real Estate और 4.08% Cash & Cash

Expense ratio0.47%
Age10 yrs 8 m
BenchmarkNIFTY 50 Hybrid Composite Debt 65:35
RiskVery High Very High Risk

DSP Aggressive Hybrid Fund Direct-Growth

DSP एग्रेसिव हाइब्रिड फ़ंड ( डायरेक्ट-ग्रोथ फण्ड ) ने पिछले 10 सालों में 13.53% का CAGR रिटर्न दिया हैं | इस फण्ड का AUM ₹11,418 करोड़ और NAV ₹404.87 हैं . अगर अपने 10 साल पहले इस फण्ड में 10000 हजार महीने की SIP की होती तो आज आपके पास ₹26.77 लाख होतें |

इस फंड ने शुरू से अबतक14.57% वार्षिक रिटर्न दिया है |

फंड का एसेट अलोकेशन इस प्रकार है – 67.92% Equity, 27.86% Debt, 0.04% Real Estate और 4.18% Cash & Cash Equivalent में निवेश किया गया है।

Expense ratio0.65%
Age12 yrs 6 m
BenchmarkCRISIL Hybrid 35+65 Aggressive Index
RiskVery High Very High Risk

2025 के टॉप एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स की SIP रिटर्न लिस्ट

फंड का नाम10 साल का SIP रिटर्न (CAGR)Value Research रेटिंग
Quant Aggressive Hybrid Fund19.05%★★★
ICICI Prudential Equity & Debt Fund18.84%★★★★★
JM Aggressive Hybrid Fund17.46%★★★★★
Kotak Aggressive Hybrid Fund16.51%★★★★
DSP Aggressive Hybrid Fund15.42%★★★★

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में एक्सपर्ट्स ने जो सलाह, राय या विचार दिए हैं, वो उनके अपने हैं. फाइनेंस विथ हरिओम से कोई लेना-देना नहीं है.

अस्वीकरण (Disclaimer): इस ब्लॉग की सभी जानकारियाँ केवल सामान्य जानकारी और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए दी गई हैं। यहाँ दी गई सामग्री को किसी भी प्रकार की वित्तीय, निवेश, बीमा या शेयर बाजार संबंधी सलाह न माना जाए। निवेश से जुड़े निर्णय लेने से पहले अपने प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें। ब्लॉग/लेखक किसी भी प्रकार के नुकसान, त्रुटि या निर्णय के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।