Top SBI Mutual Fund: 3 साल में 158% रिटर्न, ₹10,000 की SIP से बनाएं ₹5 लाख

financewithhariom whatsapp group
TOP SBI Mutual Fund High Returns In Last 3 Years
WhatsApp WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Telegram Group
Join Now

TOP SBI Mutual Fund: एसबीआई म्युचुअल फंड भारत की सबसे बड़ी म्युचुअल फंड हाउस है जो 11 लाख करोड़ से अधिक का फण्ड मैनेज करती है बैंकिंग और रिसर्च आधारित रणनीतियों के लिए मशहूर इस बैंक पर निवेशकों का भरोसा है SBI फिलहाल अभी 125 से ज्यादा मुताल फण्ड स्कीम ऑफर करता है जिसमें आधे से ज्यादा इक्विटी प्लान (Equity Plan) है | इन्हीं म्यूच्यूअल फण्ड में SBI PSU Fund ने पिछले 3 सालों में 158% का एब्सलूट रिटर्न (Absolute Return) दिया है |

इस आर्टिकल में हम TOP SBI Mutual Fund की Direct Plan के बारे बात किया जाएगा | Direct Plan में आपको ज़्यादा रिटर्न मिलता है और रेगुलर प्लान की तुलना में बहुत कम एक्सपेंस रेश्यो देखने को मिलता है |

ValueResearch के मुताबिक हम Top SBI Mutual Fund के बारे में बताएगें जिसने पिछले 3 सालों में 25% – 30% का CAGR रिटर्न दिया है | और जो अलग – अलग सेक्टर्स से संबंधित है | यही सभी डाटा valueresearchonline.com और SBI Mutual Fund के आधिकारिक साइट्स से लिया गया हैं |

SBI PSU Fund

यह ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जिसकी शुरुआत जनवरी 2013 में हुई | यह फंड मुख्य रूप से पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग यानी (PSU) में निवेश करता है और बेंचमार्क के रूप में BSE PSU TRI  को फॉलो करता है
30 जून 2025 के मुताबिक यह म्यूच्यूअल फंड ₹5427 करोड रुपए का AUM मैनेज करता है इसका एक्सपेंस रेशों 0.85% है यह काफी हाई रिस्क कैटेगरी के अंदर आता है

इस फंड का 3 साल का CAGR 37.04% है । जिसने 1 लाख के निवेश को 2.5 लाख में बदल दिया। इस पीरियड के दौरान इसने 158% का एब्सलूट रिटर्न (Absolute Return) दिया है |
अगर आपने 3 साल पहले 10000 रूपए महीने का SIP किया होता है तो आज आपके पास 5,45000 रुपए होते |

फंड का नामSBI PSU Fund
फंड प्रकारओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम
सेक्टर फोकसपब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSUs)
लॉन्च की तारीखजनवरी 2013
बेंचमार्कBSE PSU TRI
जोखिम स्तर (Riskometer)बहुत उच्च (Very High)
एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM)₹5,427 करोड़ (30 जून 2025 तक)
एक्सपेंस रेशियो0.85%
3-वर्षीय CAGR37.04%
₹1 लाख निवेश की वैल्यू (3 वर्ष)₹2.5 लाख (158% रिटर्न)
मंथली SIP (₹10,000) की वैल्यू₹5.45 लाख (3 वर्षों में)

SBI Healthcare Opportunities Fund (Direct Plan)

नंबर 2 पर TOP SBI Mutual Fund में आता है SBI Healthcare Opportunities Fund का मुख्य निवेश स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल सेक्टर में होता है | इस फंड का शुरुआत जनवरी 2013 को हुआ।इसका बेंचमार्क BSE Healthcare TRI है |

30 जून 2025 के मुताबिक ये 3849 करोड़ एसिड अंडर मैनेजमेंट (AUM) मैनेज करता है। और इसका एक्सपेंस रेशियो 0.89% है। इस फंड ने पिछले 3 सालों में 29.60% का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़े: Top Flexi Cap Funds: 5 साल में बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया High Returns

फंड का नामSBI Healthcare Opportunities Fund
सेक्टर फोकसहेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स
लॉन्च की तारीखजनवरी 2013
बेंचमार्कBSE Healthcare TRI
जोखिम स्तर (Riskometer)बहुत उच्च (Very High)
एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM)₹3,849 करोड़ (30 जून 2025 तक)
एक्सपेंस रेशियो0.89%
3-वर्षीय CAGR29.60%
₹1 लाख निवेश की वैल्यू (3 वर्ष)₹2.17 लाख (118% रिटर्न)
मंथली SIP (₹10,000) की वैल्यू₹5.49 लाख (3 वर्षों में)
वैल्यू रिसर्च रेटिंग 5 स्टार

SBI ELSS Tax Saver Fund (Direct Plan)

ये फंड भी एक तरीके का ओपन एंडेड इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम फंड है।जिसमे आपको टैक्स बेनिफिट जैसे सेक्शन 80C के तहत आपको ₹.5 लाख तक का टैक्स छूट मिलता है। इसकी शुरुआत जनवरी 2013 में हुई। इसका बेंचमार्क BSE 500 TRI  है, जो अधिक जोखिम वाले कैटेगरी में आता है।

30 जून 2025 के अनुसार, इस फण्ड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 30,616 करोड़ रुपये का है। पिछले तीन सालों में इस फण्ड ने 26.49% का CAGR रिटर्न दिया है।

फंड का नामSBI ELSS Tax Saver Fund
फंड प्रकारओपन-एंडेड इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS)
लॉन्च की तारीखजनवरी 2013
बेंचमार्कBSE 500 TRI
जोखिम स्तर (Riskometer)बहुत उच्च (Very High)
सेक्शन 80C टैक्स बेनिफिटउपलब्ध (₹1.5 लाख तक)
एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM)₹30,616 करोड़ (30 जून 2025 तक)
एक्सपेंस रेशियो0.93%
3-वर्षीय CAGR26.49%
₹1 लाख निवेश की वैल्यू (3 वर्ष)₹2.02 लाख (CAGR के अनुसार)
मंथली SIP (₹10,000) की वैल्यू₹5.10 लाख (3 वर्षों में)
वैल्यू रिसर्च रेटिंग 5 स्टार

SBI Infrastructure Fund (Direct Plan)

इस फंड का शुरुआत 2000 में हुआ।इसका निवेश मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट से संबंधित कंपनियों में होता है | ये निफ्टी इन्फ्रास्ट्रक्चर टीआरआइ (NIFTY Infrastructure TRI) को अपने बेंचमार्क के रूप में फॉलो करता है। पिछले 3 सालों का CAGR 26.76% है |

फंड का नामSBI Infrastructure Fund
सेक्टर फोकसइंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट
जोखिम स्तर (Riskometer)बहुत उच्च (Very High)
एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM)₹5,195 करोड़ (30 जून 2025 तक)
एक्सपेंस रेशियो1.03%
3-वर्षीय CAGR26.76%
₹1 लाख निवेश की वैल्यू (3 वर्ष)₹2.04 लाख (CAGR के अनुसार)
वैल्यू रिसर्च रेटिंग 4 स्टार

यह भी पढ़े : Top 5 Retirement Solution Funds: पिछले 5 सालों में 27% से ज्यादा सिप रिटर्न दिया…. देखिए कौन सा है वह फंड्स

SBI Contra Fund (Direct Plan)

SBI Contra Fund का निवेश।कम वैल्यू वाले स्टॉक्स में होता है यानी ऐसी स्टॉक्स या कंपनी जो वर्तमान में किसी कारणवश सस्ते दाम बढ़ मिल रहे हैं। लेकिन भविष्य में इनका वैल्यू बढ़ सकता है। यह SBI Contra Fund की शुरुआत 1 जनवरी 2013 में हुआ |

फंड का नामSBI Contra Fund
इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजीकंट्रेरियन (Contrarian) – कम वैल्यू वाले स्टॉक्स में निवेश
बेंचमार्कBSE 500 TRI
जोखिम स्तर (Riskometer)बहुत उच्च (Very High)
एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM)₹47,390 करोड़ (30 जून 2025 तक)
एक्सपेंस रेशियो0.68%
3-वर्षीय CAGR24.38%
₹1 लाख निवेश की वैल्यू (3 वर्ष)₹1.92 लाख (CAGR के अनुसार)
मंथली SIP (₹10,000) की वैल्यू₹4.88 लाख (3 वर्षों में)
Value Research Rating 5 स्टार

निष्कर्ष (Conclusion)

यह है TOP SBI Mutual Funds जिसने 3 साल में सबसे अधिक रिटर्न दिए है जो विभिन्न क्षेत्र से संबंध रखते है | आपको निवेश करना है तो डायरेक्ट प्लान चुनिए और उसमे भी ग्रोथ ऑप्शन जिससे आपको लॉन्ग – टर्म में और अधिक रिटर्न मिले | निवेश से पहले अपने रिस्क, निवेश समय और वित्तीय लक्ष्य को ध्यान में रखकर कर निवेश करें |

अस्वीकरण (Disclaimer): इस ब्लॉग की सभी जानकारियाँ केवल सामान्य जानकारी और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए दी गई हैं। यहाँ दी गई सामग्री को किसी भी प्रकार की वित्तीय, निवेश, बीमा या शेयर बाजार संबंधी सलाह न माना जाए। निवेश से जुड़े निर्णय लेने से पहले अपने प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें। ब्लॉग/लेखक किसी भी प्रकार के नुकसान, त्रुटि या निर्णय के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।