Sukanya Samriddhi Yojana:
21 की उम्र में मिल सकते हैं ₹71 लाख – जानिए कैसे
यह एक
छोटी बचत योजना
है जो सरकार द्वारा समर्थित है यह योजना सिर्फ
बेटियों
के लिए है
Sukanya Samriddhi Yojana स्कीम क्या है ?
कम से कम ₹250
और साल में
ज्यादा से ज्यादा ₹1.5 लाख
जमा कर सकते हैं (₹50 के गुणा में)
कितना पैसा जमा कर सकते हैं
?
बच्ची के
जन्म से लेकर 10 साल की उम्र तक
कभी भी खाता खोला जा सकता है।
कौन खोल सकता है ?
सबसे खास बात यह है कि
पूरी राशि टैक्स फ्री
होती है | SSY का
ब्याज दर 8.2%
सालाना हैं
फायदें और ब्याज दर
बच्ची के 18 साल की होने पर पढ़ाई या शादी के लिए खाते से आधे पैसे निकाले जा सकते हैं
पैसे निकालने की सुविधा
Sukanya Samriddhi Account Scheme
खाता किसी भी
पोस्ट ऑफिस
या
अधिकृत बैंक
में खुलवा सकते हैं।
कहां खाता खोल सकते हैं
?
हर साल ₹1.5 लाख
की जमा
15 साल तक
करते रहें | तो मैच्योरिटी पर यह राशि बढ़कर लगभग
₹71,82,119
हो जाती है।
21 तक ₹71 लाख की राशि कैसे बनाए ?
इस पुरे आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पर visit करें |